Noida अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर घरेलू हिंसा के प्रति जागरुक किया

Noida ।आज अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर सेक्टर 39, नोएडा में सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं और मासूम भोली भाली बच्चियों के साथ घिनौने, दर्दनाक, शर्मनाक जैसे अपराध कम होने की बजाय, दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।हमें अपने बच्चों को शुरू से ही ऐसे संस्कार देने चाहिए,की वह नशा आदि से दूर रहे।क्योंकि नशीले पदार्ध, शराब आदि पीने से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की विकृत मानसिकता हो जाती है ।

इसी कारण ऐसे अपराध को बहुत बढ़ावा मिलता है।ऋतु भारद्वाज, नोएडा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको अगर किसी महिला बच्ची के साथ कुछ गलत होता देखते है, तुरंत उसकी सहायता कर उनके परिवार जन एवं पुलिस को सूचित करना चाहिए।घरेलू हिंसा अगर किसी महिला के साथ हो रहा है,तो उसका साथ दे, परिवार जन को समझा कर बढ़ती हुई समस्या को खत्म करने में सहयोग दे । इस बार महिला स्वस्थ एवं स्वच्छता संबंधित सैनिटरी पैड एवं फल आदि का वितरण भी किया ।

Related posts

Leave a Comment