Greater Noida Authority अपंजीकृत फैक्ट्रियों के पंजीकरण के लिए लगेंगे शिविर

Greater Noida Authority

Greater Noida Authority ने अपंजीकृत फैक्ट्रियों को पंजीकृत कराने के लिए सेक्टर-वार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक में कारखाना विभाग और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के शासन के निर्देश के तहत इन शिविरों का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य अपंजीकृत फैक्ट्रियों को पंजीकृत कर उनकी आर्थिक भागीदारी को बढ़ाना है। पंजीकरण प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में न्यूनतम दस्तावेजों के साथ पंजीकरण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में कारखाना विभाग द्वारा निर्धारित 19 दस्तावेज अपलोड कर पूर्ण पंजीकरण पूरा होगा।


एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-12 के लिए शिविर का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। बैठक में प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह, प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह, इंडस्ट्रियल बिजनेस संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, राकेश अग्रवाल, आईआईए से आशुतोष, आईईए से सूर्यकांत तोमर और उद्यमी मित्र उपस्थित रहे।

यह कदम औद्योगिक विकास को गति देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related posts

Leave a Comment