Noida थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने 6 लोगों को नामित करते हुएधोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहू केपरिवार पक्ष के लोगों ने अपने आपराधिक इतिहास को छुपाकर उसके बेटे की शादी अपनी बेटी सेकरवा दी। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि भारत आनंद निवासीसेक्टर-93 ने थाने में अपनी बहू कोमल डोडा, बहू के परिजन अमित डोडा, आरुषि डोडा, सुमित डोडा,प्रवीण अरोड़ा तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकरवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि वह अपने बेटे अभिमन्यू आनंद का विवाहकरना चाह रहे थे।
Noida
एक मैरिज ब्यूरो चलाने वाले प्रवीण अरोड़ा द्वारा चंडीगढ़ से एक रिश्ता बतायागया, तथा लड़की को बेहद सुशील व उसके परिवार को सामाजिक शांतिप्रिय व व्यापारी वर्ग का होनाबताया गया। उन्होंने बिचौलिए की बात पर विश्वास कर डोडा परिवार से रिश्ता जोड़ने का निर्णयलिया, तथा लड़की को देखने और उसके परिजनों से मिलने के लिए वे लोग चंडीगढ़ के गए, जहांदोनों पक्षों की मुलाकात हुई। प्रवीण अरोड़ा के बताएं अनुसार व्यवहार किया गया। पीड़ित का आरोप
है कि लड़की पक्ष ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत अपने बारे में गलत बातें छुपा ली। बायोडाटाआदि में गलत सूचना देकर रिश्ते को आगे बढ़ाया गया। पीड़ित के अनुसार बड़ी चालाकी से सहीतथ्य को छुपा कर झूठ को सच के रूप में पेश करते हुए प्रवीण अरोड़ा व डोडा परिवार ने उसके बेटेसे अपनी बेटी कोमल डोडा की शादी कर दी।
पीड़ित के अनुसार बाद में पता चला की लड़की पक्ष केलोग गैंगस्टर हैं। लड़की का भाई अमित डोडा जेल में बंद है। उसपर और उसके चाचा पर हत्या कामुकदमा चल रहा है। पीड़ित के अनुसार ये लोग कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं। पीड़ित के अनुसारशादी के बाद से ही उसके बेटे अभिमन्यु के ससुराल पक्ष के लोग उसे चंडीगढ़ में बसने के लिएमजबूर करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो डोडा परिवार ने उसके तथा उसके परिवार के लोगों केसाथ बदसलू की, तथा धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उनकी बहू घर सेजेवरात,नकदी आदि लेकर चली गई है ।
आरोप है कि यह लोग 19 अगस्त 2024 को उसके घर मेंघुस गए तथा मारपीट कर गाली-गलौज की, तथा हत्या करने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बतायाकि कोर्ट के आदेश पर थाना फेस-दो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Noida अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने वाली कलयुगी महिला गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma