NCR के दो शातिर लूटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

NCR नोएडा, थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तो शातिर बदमाशोंको गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। उसे उपचार केलिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशोंने लूटपाट और चोरी की कई वारदातें की है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्राने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे पुलिस आज सुबह को छपरौली गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रहीथी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने शक होने पर उन्हेंरुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रुकने की बजाए भागने लगे। शक होने पर पुलिसने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकरगिर गई। अपर उपायुक्त ने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिसपार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाईकरते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश नितिन पुत्र सुशीलउम्र 22 वर्ष निवासी नंद ग्राम जनपद गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरासाथी मोहन उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी जनपद बागपत उम्र 24 वर्ष मौके से भाग गया था।

NCR


पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसीतमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइलफोन आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मुठभेड़ के दौरानगिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट और चोरी की कई वारदातें की है।

Related posts

Leave a Comment