Greater Noida में भी 23 स्थानों पर छठ घाट तैयार

Greater Noida, आस्था का महापर्व छठ के व्रती गुरुवार शाम को डूबते सूर्य कोअर्घ्य देंगे और शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए Greater Noida प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न जगहों पर बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करा दी है। उनमें पानीभरे जा रहे हैं। व्रती इन जगहों पर सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे।Greater Noida में बड़ी तादाद में लोग छठ महापर्व को मनाते हैं। इसे देखते हुए Greater Noida प्राधिकरणके सीईओ एनजी रवि कुमार ने छठ महापर्व के व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए सभी वर्क सर्किलप्रभारियों को उनके एरिया में बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।

इसकेमद्देनजर परियोजना विभाग ने 23 जगहों पर कृत्रिम तालाबों को दुरुस्त कर दिए हैं।छठ घाट Greater Noida में नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज के पास, कासना कोतवाली के पास,कुलेसरा हिंडन पुल के पास, Greater Noida वेस्ट स्थित चेरी काउंटी, डी ब्लॉक म्यू वन, म्यू टू, ज्यूवन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, चक शाहबेरी, एफ ब्लॉक डेल्टा वन, डेल्टा टू, 130मीटर रोड पर जैतपुर रोटरी ईटा वन, ओमीक्रॉन वन, टू , थ्री और वन ए, रोजा जलालपुर में गौशालाके समीप, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, सेक्टर-36 के सी ब्लॉक पार्क, सेक्टर-37 का ए ब्लॉक मंदिर औरनवादा गांव के पास सर्विस रोड पर स्थित हैं।


छठ व्रती इन जगहों से सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं। Greater Noida प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेकपाठक ने बताया कि इन तालाबों में अर्घ्य देने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं। सभीघाटों की मरम्मत करा दी गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। यहां पर रोशनी केपर्याप्त इंतजाम हैं।

Greater Noida में भी 23 स्थानों पर छठ घाट तैयार

Related posts

Leave a Comment