Noida पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करतेहुए नाबालिग समेत 3 वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की 10 बाइक और स्कूटी
बरामद हुई है। ये गैंग वाहनों को चोरी करने के बाद उन्हें लंबे समय तक छुपा कर रखता था। उसकेबाद ही चोरी के वाहनों को बेचा जाता था। इस गैंग पर दिल्ली एनसीआर में चोरी के कई मामले दर्जहैं।पुलिस ने बताया है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा दो चोरों को एक अन्य नाबालिग के साथगिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही से 9 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गईहै। घटना में इस्तेमाल एक बाइक को भी जब्त किया गया है।
Noida
बताया जाता है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-112 केपास एफएनजी मोड़ पर 5 नवंबर को 2 आरोपी अनुज कुमार और सचिन सोनी को गिरफ्तार कियागया। इनके साथ मौजूद एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी नोएडा व एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनोंकी चोरी करते थे तथा कुछ दिन तक चुराए गए वाहनों को कहीं पर छुपा कर रख देते थे। इसके बाद
मौका पाकर चोरी किए गए दो पहिया वाहनों को कम दामों में किसी राह चलते व्यक्तियों को बेचदेते थे।
पुलिस के मुताबिक अनुज कुमार (19), जिला कन्नौज का रहने वाला है। सचिन सोनी (22) Noida का रहने वाला है। इनके साथ पकड़े गए एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इसगैंग पर एनसीआर में चोरी के 10 मामले दर्ज हैं।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi आप सरकार ने सुनिश्चित किया कि पूर्वांचली छठ मनाने के लिए Delhi नहीं छोड़ें