जालंधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता Baba Siddiqui Murder Case केचौथे आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है। ये आरोपी पंजाब केजालंधर का रहने वाला है। जीशान पहले से कई मुकदमे में वांछित चल रहा है। इसके ऊपर पंजाबऔर हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं।जालंधर डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि जालंधर के एक थाने में मोहम्मद जीशान अख्तर केखिलाफ एक मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था। इसको लेकर 6/7/22 में एक एफआईआरदर्ज हुआ था। उस समय से लेकर 7/6/24 तक आरोपी जेल में ही बंद था।
Baba Siddiqui Murder Case
वहां से छुटने के बाद येगांव नहीं आया।डीएसपी ने आगे बताया कि मुंबई में Baba Siddiqui Murder Case मामले में वांछित होने के कारण मुंबईपुलिस टीम से हमारी बातचीत चल रही है। जीशान अख्तर अलग-अलग जेल में रहा है, पहले इसकोकपूरथला जेल में रखा गया था और फिर पटियाला जेल में शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया किआरोपी पर नौ जघन्य अपराध के केस दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास और लूट के मामलेशामिल हैं। पंजाब के अलावा हरियाणा में भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।दरअसल, जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर के शंकर गांव का रहने वाला है। उसकी मां और एकबहन की मौत हो चुकी है, जबकि पिता और एक भाई घर छोड़कर जा चुके हैं।
फिलहाल आरोपी केघर में ताला लगा हुआ है।उसी गांव के एक युवक ने पत्रकारों को बताया कि जीशान अख्तर पहले ठीक था। लेकिन, जब से येबिश्नोई गैंग में गया, तब से गांव में नहीं आया। खबरों से पता चला कि महाराष्ट्र के नेता की हत्यामें इसका नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि तीन-चार साल पहले जीशान अख्तर बिश्नोई गैंग मेंशामिल हो गया था। सिद्धू मूसेवाला मर्डर में भी इसका नाम शामिल था।युवक ने बताया कि आरोपी के पिता का गांव में किसी से झगड़ा हुआ था, उसका बदला लेने के लिएये बिश्नोई गैंग में शामिल हो गया।
एक अन्य ग्रामीण ने बताया पिछले 15 दिनों से जीशान अख्तरका परिवार गायब है। उसके पिता टाइल्स से जुड़ा काम करते थे।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
कोटा-इटावा एक्सप्रेस से युवती का अपहरण, पांच घंटे तक बंधक बनाकर सामूहिक Rape