Noida में थाना प्रभारी बनकर मुफ्त की दारू व मुर्गा उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

Noida,खुद को एक थाने का कोतवाल बताकर गार्डन गैलरिया मॉल स्थितएक रेस्टोरेंट में मुफ्त का मुर्गा और शराब उड़ाने वाले दो लोगों को थाना सेक्टर-39 पुलिस नेगिरफ्तार किया है।सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को गार्डन गैलरिया मॉल स्थितइल्यूजन बार के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो लोग उसके रेस्टोरेंट में आए, तथा उन लोगोंने खाना खाया। उनका 10 हजार 367 रूपए का बिल बना। जब उन्हें बिल दिया गया तो आरोपियोंने कहा कि वे एक थाने के थाना प्रभारी हैं।

Noida

उन्होंने बताया कि जब उनसे पहचान पत्र और पोस्टिंग की जानकारी मांगी गई तो आरोपियों नेमारपीट की तथा वहां से चले गए। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-39पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले नितिन शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी मीठापुर दिल्ली तथासचिन यादव पुत्र बलराम यादव निवासी श्याम कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

/Delhi में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

Related posts

Leave a Comment