Ghaziabad नगर निगम द्वारा वसुंधरा जोन अंतर्गत अवैधअतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जिसमें जोनल प्रभारी एसके राय, एसएफआई हिमांशु व अन्यप्रवर्तन दल टीम उपस्थित रही। अभियान के दौरान अवैध अतिक्रमण हटाया गया, पॉलिथीन मुक्त
अभियान भी चलाया गया। अवैध रूप से पर्यावरण को प्रदूषित कर रही कोयला भट्टी को भी बंदकराया गया, 10,1000 रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशअनुसार शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Ghaziabad
विद्यार्थियों को वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है तथा प्लास्टिक के बहिष्कारके लिए अपील की जा रही है। वसुंधरा जोन के क्षेत्र में जन सहयोग से अभियान चलाया गया जिसमेंअवैध अतिक्रमण में 52000, पॉलिथीन मुक्त में 39000, कोयला भट्टी पर 10000 का जुर्मानावसूला गया। एसबीएम टीम द्वारा पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर मुख्य चौराहों पर जन
जागरूकता के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।
शहर को पूर्ण रूप से सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिएनिगम की कार्यवाही तेजी से चल रही है जो की सराहनीय है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
उद्यमियों ने की UP इंटरनेशनल ट्रेड शो के बेहतरीन आयोजन के लिए योगी सरकार की तारीफ