Delhi में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए दिल्ली Traffic police जल्द ही बाइक पेट्रोलिंग व आईटीएमएस की पहल शुरू करने वाली है। दिल्ली पुलिस केविशेष पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन अजय चौधरी ने बताया कि अभी कुछ इलाकों में बाइकपेट्राेलिंग शुरू की गई है। पेट्रोलिंग के अच्छे परिणाम आने के बाद इसे महत्वपूर्ण जिले में शुरू कियाजाएगा। पुलिस के अनुसार अभी यह पेट्रोलिंग वसंत विहार से आईआईटी से होते हुए नेहरू प्लेस रोडपर शुरू की गई है। इस पेट्रोलिंग से पता चलेगा की किस रूट में किस कारण जाम लगा हुआ है।
Delhi Traffic police
पेट्रोलिंग टीम जाम वाली जगह पहुंचकर चेक करेगी कि किस कारण यह समस्या हुई है। समस्या कापता चलते ही उस पर तुरंत काम किया जाएगा।बड़े चौराहों को ‘स्मार्ट’ करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस का फोकसवहीं Traffic police की दूसरी पहल है दिल्ली के सभी बड़े चौराहों को ‘स्मार्ट’ करने की। इसकाप्रपोजल भी बनकर तैयार हो गया है। अब गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलती है तो इसे जल्द ही शुरूकिया जाएगा।
जिसके बाद सभी प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस (इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम)लगा दिए जाएंगे। Traffic policeसूत्रों के मुताबिक चौराहों पर आईटीएमएस लग जाने के बाद ट्रैफिक कीलाल-हरी बत्ती गाड़ियों की संख्या के आधार पर खुद ही रंग बदलेंगी। जिस तरफ वाहनों की संख्याअधिक होगी उस दिशा की ग्रीन लाइट ज्यादा देर के लिए चालू रहेगी।वहीं जिस दिशा में गाड़ियों की संख्या कम होगी, उसके लिए ग्रीन लाइट कम समय के लिए चालूरहेगी।
Delhi पुलिस ने गृह मंत्रालय को यह फाइल भेज दी है। वहीं इस काम को करने के लिए एककंपनी भी तैयार है। Delhi के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने और ट्रैफिकस्लो और जाम की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमेंइंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजनाओं में से एक है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में बढ़ती जाम की समस्या पर काम कर रही है Traffic police