UP International Trade Show में Yamuna Authority के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का दिखेगा जलवा

Greater noida, UP International Trade Show में इस बार Yamuna Authorityअपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर जो स्टॉल लगाएगा, उसमें मॉडल के साथ ही उनकी जानकारीभी दी जाएगी। इस बार यमुना प्राधिकरण खासतौर से उन सभी प्रोजेक्ट से जुड़े स्टॉल लगाएगा, जोजल्द ही लॉन्च हो रहे हैं। Yamuna Authority को 1,644 स्क्वायर मीटर की जगह अलॉट की गई है,जिसमें 16 स्टॉल लगाए जाएंगे।


Yamuna Authority के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्य स्टॉल यीडा का लगाया जाएगा।जिसमें फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की थीम मुख्य रहेगी।उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन हुआ था, जिसमें कई निवेशकों ने निवेशमें रुचि दिखाई है और हमारे तीन प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास हैं, जो जल्द ही अप्रूव हो सकते हैं।इसके साथ-साथ यूएस की कई कंपनियों ने भी निवेश की इच्छा जाहिर की है। सेमीकंडक्टर के लिएहमने जमीन आरक्षित कर दी है और वह हमारे कब्जे में भी आ गई है, जो हमारी मुख्य थीम रहनेवाली है।


सीईओ ने बताया कि अभी तक हमारे पास आईटी और आईटीएस के लिए कोई भी सेक्टर नहीं था,जिसे देखते हुए अब हम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भी डेवलप करने जा रहे हैं। इसमें हमारे साथविप्रो, इंफोसिस और टाटा जैसी बड़ी कंपनियां साथ आने को तैयार हैं। इसके लिए हमने जमीनचिन्हित कर ली है और बोर्ड बैठक के बाद इस प्रस्ताव को भी लाया जाएगा। इसे भी हम इस यूपीइंटरनेशनल ट्रेड शो में हाईलाइट करने जा रहे हैं। 26 सितंबर को Yamuna Authority की बोर्ड बैठक भीहोगी और 25 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू हो रहा है

तो इसी दौरान हमारी कई योजनाएं बोर्डबैठक में पास भी हो जाएंगी।

UP International Trade Show में Yamuna Authority के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का दिखेगा जलवा

Related posts

Leave a Comment