Dadri नगर पालिका परिषद Dadri द्वारा आगाज किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद Dadri शालिनी गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रकृति के प्रति सजग होने की आवश्यकता है आज मनुष्य को साल में काम से कम छह वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए और उन लगाए हुए वृक्षों का लालन-पालन करने की जिम्मेदारी भी स्वयं ही उठानी चाहिए
जिससे वातावरण का शुद्धिकरण तो होगा ही साथ ही साथ हमें प्रकृति के लिए कुछ करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा वृक्ष लगाकर छोड़ देने से कोई लाभ प्रकृति को नहीं होने वाला काम से कम एक से दो वर्ष तक अपने द्वारा लगाई गई वर्षों का अगर हम सर्जन करें तो हम वातावरण की शुद्धि के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या का निस्तारण कर सकते हैं शालिनी गुप्ता ने आगे बोलते हुए कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए एक वह भी समय आया था जब कॉविड -19 ने देश में हाहाकार मचा दिया था और 2 किलो या 4 किलो 5 किलो के सिलेंडर के लिए हमें कितनी जहमत उठानी पड़ रही थी यह और कुछ नहीं है हमने वृक्षों का कटन तो जारी रखा मगर नए वृक्ष लगाना हम भूल ही गए थे और अगर वृक्ष लगाए भी तो उनका लालन पालन हम नहीं कर पाए परिणाम स्वरूप आज देश के प्रमुख शहरों की वायु प्रदूषण हो गई
Dadri“एक पेड़ मां के नाम” अभियान
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हमें आज वृक्ष लगाने की आवश्यकता है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद Dadriशालिनी गुप्ता ने आमजन से विनम्र अपील करते हुए कहा कि साल में 6 वृक्ष अवश्य लगे और उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी स्वयं उठाएं यह हम अपने बच्चों के लिए करें क्योंकि आने वाली पीढ़ियां ही इस देश को आगे ले जाएंगे वृक्ष नहीं लगाएंगे तो वायु प्रदूषण से हमारे बच्चे अनेकों अनेक बीमारी से ग्रसित हो जाएंगे आज अपने बच्चों के लिए वृक्ष लगाकर कुछ करने की हमें आवश्यकता है
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष महोदय गीता शर्मा एवं नगर पालिका परिषद Dadri की विकासशील अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने किया
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी : CM Yogi