Dadri नगर पालिका परिषद Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के निर्देशन में Dadri नगर में भिन्न-भिन्न प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विगत कई दिनों से किया जा रहा है जो 2 अक्टूबर 2024 तक निरंतर चलता रहेगाइसी क्रम में आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को नगर पालिका परिषद, दादरी कार्यालय से बस स्टैण्ड तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेमांश फाउण्डेशन, एच0सी0एल0 फाउण्डेशन और सी0डी0सी0 ट्रस्ट एवं एन0एस0एस0 मैम्बर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्वच्छता रैली के अन्तर्गत अध्यक्ष महोदया श्रीमती गीता पंडित एवं अधिशासी अधिकारी, सुश्री शालिनी गुप्ता द्वारा Dadri शहर वासियों तथा सभी दुकानदार भाईयों से निवेदन किया कि सडक पर अतिक्रण न करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल ना करें।
Dadri
आगे बोलते हुए नगर पालिका परिषद Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग एक दंडनीय अपराध है जिसके लिए एक विशेष अभियान चलाकर सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई नगर पालिका परिषद Dadri द्वारा सुनिश्चित की जाएगी साथ ही आगामी 2 अक्टूबर 2024 तक विशेष सफाई अभियान नगर पालिका परिषद Dadri द्वारा शहर में चलाया जाएगा जिसमें विगत कई दिनों से भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति सचेत किया जा रहा है
शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, Dadri द्वारा समय समय पर अतिक्रमण/पाॅलिथीन जब्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है, नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि Dadri नगर पालिका परिषद में जो अतिक्रमण करता हुआ व पाॅलिथीन का उपयोग करते हुये पाया गया तो सम्बन्धित से जुर्माना वसूल किया जायेगा।
नगर पालिका परिषदDadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने समस्त नगर वासियों से अपील की की सिंगल उसे प्लास्टिक प्रकृति के लिए अभिशाप है जो अनेक जगन्य बीमारियों का कारण भी है सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रयोग ना करें अगर कोई दुकानदार सिंगल उसे प्लास्टिक किसी को भी उपलब्ध कराता है तो उसे दुकानदार के खिलाफ नगर पालिका परिषद Dadri में शिकायत करें नगर पालिका परिषद उक्त दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा21 सितंबर 2024 को नगर पालिका परिषद Dadri द्वारा बस स्टैंड तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया जिसमें बस स्टैण्ड पर रैली के दौरान श्रम दान भी किया गया।
बस स्टैंड तक स्वच्छता रैली के दौरान नगर पालिका परिषद Dadri की अध्यक्ष श्रीमती गीता शर्मा ने सभी नगर वासियों से शहर को साफ सुथरा बनाने की अपील की साथ ही उन्होंने भी सिंगल उसे प्लास्टिक के बारे में बोलते हुए कहा कि सिंगल उसे प्लास्टिक से अनेकों बीमारी जैसे कैंसर एक घातक रोग के रूप में हो जाता है इसके अलग अन्य कई प्रकार के नुकसान भी सिंगल उसे प्लास्टिक के चलते हमें उठाने पड़ते हैं सिंगल उसे प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही गंभीर समस्या है श्रीमती गीता शर्मा ने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इसका उपयोग न करेंजिसमें अध्यक्ष महोदया श्रीमती गीता पंडित एवं अधिशासी अधिकारी, सुश्री शालिनी गुप्ता, श्रीमती रजनीश चैधरी, एस0बी0एम0 ब्रांड एम्बेस्डर, श्री आर0के0 चैधरी, श्री हरिश रावल, श्री सुमित कुमार भारती, श्री ज्ञान सिंह रावल, श्री तौफिक मलिक, श्री संजय रावल, एड0 रहीसुद्दीन, श्रीमति कविता, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री जितेन्द्र सिंह सभासदगण व अमित कुमार शाही,
जिला गंगा समिति और प्रेमांश फाउण्डेशन से अनुराग शुक्ला, डाॅ शिखा शुक्ला, रीमा तथा एच0सी0एल0 फाउण्डेशन और सी0डी0सी0 ट्रस्ट से श्री शक्ति मिश्रा, मौहम्मद दानिश, रजनीश, एन0एस0एस0 से सपना नागर, शैलेन्द्र कुमार और 100 वालिंटयर्स, नगर पालिका परिषद, दादरी से श्री अरुण बंसल, श्री सोहराब, श्री रामप्रवेश पाल, श्री नरेन्द्र सिंह राठौर, श्री उत्कर्ष सिंह तोमर, श्री जाकिर हुसैन, श्री पीयूष शर्मा, श्री सोबीर सिंह, श्री फिरोज अहमद, श्री सुधीर भाटी, श्री बिजेन्द्र सिंह और समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहें।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
नगर पालिका परिषद Dadri द्वारा बस स्टैंड तक स्वच्छता रैली का आयोजन