Ghaziabad में हापुड रोड के बाद अब अंबेडकर रोड पर E-rickshaw Banned

Ghaziabad, रोजगार का सहारा बना E-rickshaw महानगर में यातायातअवरुद्ध कर रहा है। यही कारण है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस को मुख्य मार्गों पर E-rickshaw को Banned करना पड़ रहा है। एनएच-9 और फिर हापुड़ रोड के बाद यातायात पुलिस ने अंबेडकररोड पर E-rickshaw Banned करने का निर्णय लिया है।अपर पुलिस उपायुक्त पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि डीसीपी सिटी की ओर से जारी अधिसूचना केअनुपालन में 12 सितंबर से अंबेडकर रोड पर E-rickshaw का परिचालन सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजेतक Bannedहोगा।

पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ तक लगा है Banned अपर पुलिस उपायुक्तपीयूष कुमार सिंह ने बताया कि अंबेडकर रोड पर पुराना बस अड्डा से मालीवाड़ा और कालकागढ़चौक होते हुए चौधरी मोड़ तक ई-रिक्शा के परिचालन को पूर्णः Banned किया गया है। 12 सितंबरसे सुबह सात बजे से लेकर रात दस बजे तक तक इस रोड पर आने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त
वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

E-rickshaw


एनएच-9 और हापुड़ रोड पर पहले ही बैन 2 सितंबर से यातायात पुलिस ने हापुड़ रोड परE-rickshawका परिचालन प्रतिबंधित कर दिया था। हापुड़ रोड पर पुराना बस अड्डा से डासना आरओबी के बीचई- रिक्शा का परिचालन रोका गया है, हालांकि नया बस अड्डा और पुराना बस अड्डा के बीचपरिचालन को भी अभी नहीं रोका गया है। एनएच-9 पर उससे पहले ही E-rickshaw प्रतिबंधित किए जाचुके हैं।

यातायात पुलिस का कहना है कि कम गति होने के कारण E-rickshaw जाम का कारण बनजाता है। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर दुर्घटना होने का भी खतरा रहता है।

Delhi में पटाखों पर बैन से नाराज भाजपा, कहा- आप सरकार के निशाने पर व्यापारी

Related posts

Leave a Comment