Noida Police ने बुधवार को एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कियाहै। आरोपी के खिलाफ दिल्ली में 20 और नोएडा में 10 स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। थाना सेक्टर-63पुलिस ने इस आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस इसकी कई दिनों से तलाश कररही थी। आरोपी ने मोबाइल स्नैचिंग में दिल्ली-एनसीआर में आतंक मचा रखा था।गिरफ्तारी के बाद Noida Police ने इसके पुराने सभी मामलों को भी खंगाला।
Noida Police ने बताया है कि 4सितंबर को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-63 पुलिस और स्नैचिंग करने वाले बदमाश दीपक राय केबीच हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दीपक को बहलोलपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड से सटे हुएग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया है।बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। बदमाश पैर मेंगोली लगने से घायल हो गया और इसी दौरान टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसेइलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Noida Police
पुलिस उसके कब्जे से 6 स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन, चोरी की बाइक (फेज वन मयूर विहार,दिल्ली से चोरी), एक 0.315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।आरोपी शातिर किस्म का अंतरराज्यीय चोर/मोबाइल स्नैचर है। उसके खिलाफ 20 मामले दिल्ली और10 मामले नोएडा में दर्ज हैं। उसके कब्जे से बरामद मोबाइल में से एक मोबाइल इसने एक पत्रकारसे लूटा था।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने एक सितंबर को रात में सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन केपास से इसे पीड़ित से स्नैच किया था।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida Police ने 25 से ज्यादा स्नेचिंग के मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार