मथुरा जिले के बरसाना में राधा रानी मंदिर में लड्डू होली के
आयोजन के दौरान भारी भीड़ के कारण रेलिंग टूटने से हुए हादसे में 22 श्रद्धालु घायल हो गए।
गनीमत रही कि किसी को गम्भीर चोट नहीं आयी।
मंदिर के एक पुजारी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि रविवार शाम को हजारों की संख्या में
श्रद्धालुओं के आने से मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग उनका दबाव नहीं झेल सकी और वह टूट गयी,
फलस्वरूप कई श्रद्धालु नीचे गिर पड़े एवं भगदड़ मच गयी। उनके अनुसार इस घटना में कम से कम
22 श्रद्धालु घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये श्रद्धालु कई घंटों से मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। भीड़ का
दबाव बढ़ने का एक कारण था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु लड्डू लूटने में लगे थे।
पुजारी ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनके मुताबिक
उनमें से एक को केडी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा चार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना में एक महिला की मौत की भी खबर आई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उसे गलत करार दिया
है। उसका कहना है कि महिला की मौत का इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
बरसाना के राधा रानी मंदिर में 2012 और 2023 में भी ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं। सितंबर 2012 में
राधा अष्टमी के अवसर पर मची भगदड़ में कम से कम दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज वशिष्ठ ने बताया कि घटना के बाद 22
लोगों को केंद्र में लाया गया था। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और एक
निजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।
दूसरी ओर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को जितने भी
श्रद्धालु जिला अस्पताल अथवा निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किए गए थे, उन सभी को
उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उनके मुताबिक सोमवार को किसी भी अस्पताल में कोई भी श्रद्धालु
इलाज के लिए भर्ती नहीं था।
उन्होंने बताया कि चार-पांच श्रद्धालुओं को हाथ-पैर एवं रीढ़ की हड्डियों में दर्द की शिकायत की थी,
जिसके बाद उनका एक्स-रे कराया गया था, मगर उनमें से किसी में भी ‘फ्रैक्चर’ नहीं पाया गया। उनके
अनुसार वे सभी उपचार के बाद अपने गंतव्य को लौट गए हैं।