Bihar में 15 दिन के भीतर गिरा 10 वां Bridge

Bihar में बृहस्पतिवार को Bridge गिरने की एक और घटना सामने आईहै। राज्य में पिछले एक पखवाड़े में Bridge ढहने की यह 10वीं घटना है। जिला प्रशासन के एकअधिकारी ने यह जानकारी दी।जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि ताजा घटना सारण की है, जहां पिछले 24 घंटे के भीतर दोपुल ढह गए।


उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा बनाया गया Bridge बृहस्पतिवार सुबह गिरगया। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी जिला सिवानसे जोड़ता था।जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘इस छोटे पुल का निर्माण 15 साल पहले हुआ था। मैं घटनास्थल पर जा
रहा हूं।

गिरा 10 वां Bridge

जिला प्रशासन के कुछ अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच चुके हैं। पुल गिरने के असल कारणोंका फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन हाल में Bridge से गाद निकालने का कार्य शुरू किया गया है।’’बुधवार को सारण जिले में जनता बाजार क्षेत्र और लहलादपुर क्षेत्र में कुल दो छोटे पुल ढह गए थे।जिलाधिकारी ने कहा, ‘इन छोटे Bridge के ढहने का कारण जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेशदिए गए हैं।’


स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण Bridge ढहे हैं।सिवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में पिछले 16 दिन में 10 पुलढह गए हैं।ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सड़क निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग को राज्यके सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और मरम्मत की जरूरत वाले पुलों को चिन्हित करने कानिर्देश देने के एक दिन बाद घटी है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए बैठक की थी और कहा था कि पथनिर्माण विभाग ने पहले ही अपनी Bridge रखरखाव नीति तैयार कर ली है और ग्रामीण कार्य विभाग कोजल्द अपनी योजना तैयार करनी चाहिए।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला

Related posts

Leave a Comment