बलरामपुर, Holi में घर पहुंचाने के लिए 96 रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं।इसके लिए चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। दिल्ली, प्रयागराज व वाराणसीके साथ छोटे-बड़े सभी शहरों में रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं। Holi त्योहार मनाने के लिए लोगअपने घर आ रहे हैं। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बलरामपुर डिपो की 96 बसें चलाई जा रहीहैं। 13 व 14 मार्च को होली त्योहार मनाया जाएगा। आठ से 18 मार्च तक बसों को चलाने चालकोंव परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Holi
एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि नियमित वसंविदा सभी चालकों व परिचालकों को 10 दिनों तक निर्धारित दूरी का संचालन करने पर 3500रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान मिलेगा। 11 दिन तक निर्धारित दूरी तक बसों का संचालन करनेपर चालकों व पारिचालकों को चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कार्यशाला में काम करनेवाले कार्मिकों को 11 दिन की ड्यूटी पर 1800 रुपये और 10 दिन की ड्यूटी पर 1500 रुपये कीप्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एआरएम ने बताया की प्रोत्साहन राशि पाने के लिए चालकों व परिचालकोंके साथ कार्मिकों को निर्धारित ड्यूटी करना अनिवार्य है।
प्रोत्साहन राशि के जरिए रोडवेज बसों कोहोली में चलाने की तैयारी की गई है। बलरामपुर डिपो पर 24 घंटे कैश जमा कराने, डीजल दिएजाने, बसों के मरम्मत की सुविधा मुहैया कराने व टिकट निर्गत करने की व्यवस्था सुनिश्चित कीगई है।
http://Noida दुकानदार और कार चालक में स्पीकर लगाने को लेकर विवाद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm