कोयले का पर्याप्त भंडार, बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए तैयार
कोलाकाता, 23 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन
एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने बुधवार को कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार मौजूद है और
मांग में अचानक तेजी आने की स्थिति से निपटने के लिए कंपनी तैयार है।
प्रसाद ने सीआईएल के शेयरधारकों की 49वीं सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी
अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। इनमें नई खदानों का विकास और
मौजूदा खदानों की क्षमता का विस्तार करना भी शामिल है।
उन्होंने कहा, ”सीआईएल देश में कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह मांग
में अचानक उछाल आने पर भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”
देशभर में बिजली की मांग बढ़ने के बीच कोयला मंत्रालय ने एक दिन पहले ही देश में उपलब्ध कोयला
भंडार की समीक्षा की।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश में समुचित कोयला भंडार मौजूद है और कोल इंडिया एवं
तापीय बिजली संयंत्रों के पास करीब आठ करोड़ टन कोयला रखा हुआ है।
प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 70.32 करोड़ टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन
किया था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि का सिलसिला कायम रहा है।