महाराष्ट्र में जीका वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के साथ ही गौतमबुद्ध
नगर में अलर्ट जारी कर दिया गया। लोगों को बीमारी से बचाव की सलाह दी जा रही है। जिला मलेरिया
अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा बीमारी को लेकर दिशा-
निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीका रोग एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जिसका
प्रसार मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है।
यह मच्छर दिन में काटता है। जीका रोग के गर्भवती
महिलाओं से उनके गर्भस्थ शिशु में प्रसार होने की संभावना रहती है। जीका रोग के लक्षणों में बुखार,
सिर में जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होता है। इसके लिए आवश्यक है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श
के दवा का सेवन न करें। लक्षण होने पर निकट के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लें। जीका
रोग से बचाव के लिए जलभराव न होने दें।
कूलर, टंकी, गमले,पशु पक्षियों के पानी पीने के बर्तन, फ्रिज
के पीछे की ट्रे को नियमित रूप से साफ करें। पुराने टायर, डिस्पोजल कप ,कबाड़ में पानी जमा न होने
दे। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।