उच्च रक्त चाप से पीड़ित मरीज समय-समय पर हार्ट की जांच
कराये ताकि हार्ट और लकवा जेसी बीमारी से बच सके। ये जानकारी कालरा अस्पताल के हार्ट रोग
विशेषज्ञ डॉ. आर.एन कालरा ने अस्पताल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर कही।
मधुमेह और उच्च रक्त चाप से पीड़ित मरीज को किडनी हार्ट और लकवा रोग होने की
संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए उच्च रक्त चाप को नजरअंदाज न करे। जो उच्च रक्त चाप से पीड़ित
हैं अगर वे बी पी को काबू रखने के लिए दवा लेते हैं। तो दवा का सेवन नियमित रूप से करते रहे।
अचानक दवा को छोड़ने से बी.पी को फ़िर नियंत्रण में लाने में दिक्कत हो सकती है। जिससे हार्ट अटेक
का खतरा ज्यादा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि नियमित रूप से से व्यायाम करें खान पान पर विशेष
ध्यान दें।
शिविर में 218 लोगों ने भाग लिया। उनको निशुल्क दवा भी दी गईं हैं।