Greater noida में अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले तुस्याना गांव में अवैधरूप से कॉलोनी बसाने के आरोप में 18 कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 15दिन के भीतर उन्हें भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एकआधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। ग्रेटर नोएडाऔद्योगिकविकास प्राधिकरण की ओर सेबुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-तीन की शिकायत के आधारपर इकोटेक-तीन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Greater noida
विज्ञप्ति में बताया गया कि ये कॉलोनाइजर तुस्याना गांव में अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप सेकॉलोनी बसाकर भूखंड बेच रहे थे जिसे रोकने के लिए कई बार नोटिस दिए गए और मौके परजाकर भी काम रुकवाया गया। इसमें कहा गया, ‘‘इसके बावजूद इन गतिविधियों पर विराम नहीं लगाजिसके बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन जी रवि कुमार के निर्देश पर 18कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।’’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्य कार्यकारीअधिकारी ने 15 दिन के भीतर इन कॉलोनाइजर को भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों कोनिर्देश दिए।
थाना इकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मामला दर्जकर जांच की जा रही है।
http://Delhi-Ncr में बारिश का येलो अलर्ट, घने कोहरे से होगा सामना
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma