Greater noida अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के आरोप में 18 लोगों पर मुकदमा, 15 दिन में भूमाफिया घोषित करनेके निर्देश

Greater noida में अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले तुस्याना गांव में अवैधरूप से कॉलोनी बसाने के आरोप में 18 कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 15दिन के भीतर उन्हें भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एकआधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। ग्रेटर नोएडाऔद्योगिकविकास प्राधिकरण की ओर सेबुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-तीन की शिकायत के आधारपर इकोटेक-तीन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि ये कॉलोनाइजर तुस्याना गांव में अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप सेकॉलोनी बसाकर भूखंड बेच रहे थे जिसे रोकने के लिए कई बार नोटिस दिए गए और मौके परजाकर भी काम रुकवाया गया। इसमें कहा गया, ‘‘इसके बावजूद इन गतिविधियों पर विराम नहीं लगाजिसके बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन जी रवि कुमार के निर्देश पर 18कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।’’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्य कार्यकारीअधिकारी ने 15 दिन के भीतर इन कॉलोनाइजर को भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों कोनिर्देश दिए।

Related posts

Leave a Comment