सीसीटीवी से लेस Jam से मिलेगी निजात
Noida शहर में बढ़ती छिनैती और लूट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब पूरे शहर को सीसीटीवी से लेस किया जाएगा। साथ ही नोएडा के सभी 19 अंडरपास आने वाले समयमें कैमरों की निगरानी में होंगे। कैमरे लग जाने से जहां अंडरपास में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होजाएगी। वहीं Jam लगने पर पुलिस को तुरंत पता चल जाएगा। इससे जल्द जाम खुलने पर लोगोंको राहत मिलेगी। नोएडा अथॉरिटी और पुलिस ने मिलकर इसका प्लान बनाया है।
कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर, Noida Authority को लिखा पत्रजानकारी के मुताबिक, अंडरपास में कैमरे लगवाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने Noida Authority को पत्र लिखा है। उम्मीद है कि अगले महीने से कैमरे लगने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा।
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर करीब 10 अंडरपास हैं जिनमें सेक्टर-96, 127, 98, 108, 135, 137,145, 147, 150 और एक्सपोमार्ट अंडरपास है। इनके अलावा शहर के आंतरिक हिस्सेमें 9 अंडर पास हैं जिनमें सेक्टर-3 रजनीगंधा, 18, 37, 94, 71, 60, सिटी सेंटर, एनटीपीसी व बहलोलपुर अंडर पास शामिल हैं। अभी इनमेंसेएक भी अंडरपास में कैमरे नहीं लगे हैं, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित सभी अंडर पास में कैमरे लगे होने बेहद जरूरी हैं।
कैमरे लगवाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमारयादव ने Noida Authority को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया हैकि सीसीटीवी कैमरे लगाने के बादइनको आईएसटीएमएस सर्वर से भी जोड़ा जाए ताकि कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जा सके।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma