Delhi राजधानी के अधिकांश इलाकों में सोमवार सुबह हल्की Rain हुई। इसके चलते दिनभर मौसम सुहाना रहा, लेकिन शाम के समय उमस बढ़ने से लोगों को गर्मी कासामना करना पड़ा। वहीं, Rain के चलते कुछ जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्की Rain का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बीच
में मध्यम श्रेणी की बारिश होने का भी अनुमान है।
सोमवार को मानक वैधशाला सफदरजंग में 2.7एमएम Rain दर्ज की गई। रिज में 37.2 एमएम जबकि पालम में 31.8 एमएम दर्ज की गई।दोपहर में तेज धूप निकलने से शाम होते-होते उमस भी ज्यादा हो गई। इस कारण अधिकतम आद्रता
88 फीसदी और न्यूनतम आद्रता 59 फीसदी दर्ज की गई। हल्की Rain के चलते दिल्ली केअधिकतम तापमान में गिरावट आई लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। रविवारको जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री था, वह सोमवार को 35.2 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी के अधिकांश इलाकों में सोमवार सुबह हल्की Rain हुई
वहीं, न्यूनतम तापमान में रविवार को 27.6 डिग्री तो सोमवार को 29 डिग्री रहा। यह सामान्य से दोडिग्री ज्यादा है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभागके अनुसार, अगले छह दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
जलभराव से यातायात रहा प्रभावित : Rain के चलते रोहतक रोड पर आनंद पर्वत गली नंबर 10 केपास एवं उत्तरी दिल्ली स्थित फतेह सिंह रोड पर जलभराव हो गया। इसके चलते वाहनों को निकलनेमें काफी परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ समय के लिए यह रास्ते वाहनों के लिए बंद कर दिए।पानी निकलने में लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूसरे रास्तोंपर डाइवर्ट किया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noida Police की बड़ी कामयाबी ,अंतरराज्यीय ganja smuggler गिरफ्तार