दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच सामाजिक संस्था
नवरत्न द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। संस्था द्वारा अपने कवच
अभियान के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कडक़ड़ाती ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांटे
जा रहे हैं।
शीत कवच अभियान के दौरान सेक्टर-51 में होशियार पुर गांव मे चल रहे नारी प्रगति सोशल
फाउंडेशन के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 50 से ज्यादा बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे गए। नवरत्न
फांउडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि गर्म कपड़े पाकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के चेहरों
पर खुशी झलक उठी।
उन्होंने बताया कि एनपीएसएफ की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी एवं उनकी सहयोगी
वनिता, अर्चना गुप्ता इत्यादि के संयोजन में यह स्कूल अच्छा चल रहा है। अभी तक 700 से ज्यादा
स्वेटर का वितरण के पश्चात इस सप्ताह में करीब पांच अन्य स्थानों पर शीत कवच अभियान अपनी
दस्तक देगा।