सेक्टर 24 थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान शहर में रेकी करके
लोगों के घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के लाखों
रुपये के सामान को बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 24 जनवरी को सेक्टर 12 में स्थित
एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। मामले में पीड़ित के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई
थी। जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया था। इस दौरान
पुलिस की टीम ने जांच करते हुए रविवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान इस्लाम अली उर्फ बोना निवासी
सेक्टर 8 के रूप में हुई है। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी में पीड़ित के घर से चोरी किए गए तीन
जोड़ी पायल,चांदी का सिक्का, लॉकेट ,सोने की चूड़ी,सोने की अगूँठी के साथ ही करीब दस लाख रुपये
कीमत की ज्वैलरी को बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल
भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी मूलरूप से असम का रहने वाला है। जो कई वर्षों
तक आगरा में रहा है, इसके बाद वह सेक्टर आठ स्थित झुग्गी नंबर 368 में आकर रहने लगा। शहर में
वह पिछले कई वर्षों से बंद पड़े मकानों की पहले रेकी करता था। जिसके बाद मौका पाते ही मकान का
ताला तोड़ करके अंदर घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से ताला
तोड़ने वाले कई औजारों को बरामद किया है।
जिसको वह अपनी पैंट की जेब में रखता था। गिरफ्त में
आए आरोपी के नाम शहर में चोरी के सात मामले पहले से दर्ज पाए गए हैं। जिसमें कई बार वह जेल
भी जा चुकी है। जेल से वापस आने के बाद आरोपी फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरु कर
देता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्मैक,शराब के साथ ही कई अन्य प्रकार के नशे का आदी है। पूछताछ
में आरोपी ने बताया कि वह नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपी ने
बताया कि वह हमेशा चोरी की वारदात को अकेले ही अंजाम देता है। जिससे उसको पुलिस पकड़ ना
पाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच
करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पहचान लिया। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी
तक पहुंचने में कामयाब हो गई। आरोपी ने शहर में कई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।