UP : बहराइच में हमला कर किसान को मारने वाला Panther पिंजरे में कैद

बहराइच, UP के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्यमें रविवार को किसान पर हमला कर उसे मार डालने वाले Panther को वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरेमें कैद कर लिया गया।दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक ललित वर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार को कंधई नामककिसान पर हमला कर उसे मार डालने वाला तेंदुआ रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को वनविभाग द्वारा लगाए पिंजरे में कैद हो गया है।

Panther

इस नर Panther की उम्र करीब 10 वर्ष है। तेंदुआ दिखनेमें पूरी तरह स्वस्थ लग रहा है इसलिए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रविवार को किसान को मारने वालीवारदात दुर्घटनावश ही हुई होगी।उन्होंने बताया कि अभयारण्य के ककरहा रेंज अंतर्गत धर्मपुर बेझा गांव के मैकूपुरवा मजरे के निवासीकंधई (40) पर रविवार दोपहर Panther ने हमला कर उसे मार डाला था।इससे पहले, बृहस्पतिवार रात कतर्नियाघाट के धर्मपुर वन रेंज अंतर्गत हरखापुर गांव के एक खेत मेंकिसान मधुसूदन (35) व सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में घर के आंगन में सो रही साहिबा(13) को एक अन्य Panther ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था।


ग्रामीणों की मांग पर रविवार शाम धर्मपुर गांव में Panther की संभावित मौजूदगी वाले क्षेत्र में एकपिंजरा लगाया गया था जिसमें चारे के तौर पर बकरी बांधी गयी थी। रविवार व सोमवार कीदरमियानी रात बकरी का शिकार करने आया तेंदुआ पिंजरे में फंस गया।

Delhi में pollution की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम

Related posts

Leave a Comment