UP: सात बार फर्जी VOTE करने वाला नाबालिग हिरासत में

फर्जी VOTE करने वाला नाबालिग

UP फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले एटा जिले के एकमतदान केंद्र पर एक 17 वर्षीय किशोर को कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशीके पक्ष में सात बार फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।संबंधित मतदान केंद्र के VOTE दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और संबंधित मतदान केंद्रपर पुनर्मतदान के निर्देश दिये गए हैं।


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर साझा किया और कांग्रेस नेताराहुल गांधी ने भी उनके संबंधित बयान को साझा करते हुए कहा ”अपनी हार सामने देखकर भाजपाजनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।”उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक बयान जारी कर कहा कि संबंधित मतदानदल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किएगए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश निर्वाचन आयोग से कीगई है।


रिणवा ने कहा कि उप्र के शेष चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचानकी प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। रिणवा ने बताया किआरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयीहै!इस संबंध में किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफप्राथमिकी दर्ज की और उसे हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


प्राथमिकी के अनुसार 13 मई को अलीगंज (एटा) विधानसभा सीट के अंतर्गत थाना नयागांव के ग्रामखिरिया पमारान के बूथ संख्या 343 पर प्रधान अनिल ठाकुर के पुत्र ने लगभग सात से आठ बारफर्जी VOTE किया और उसका बकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट भी किया।नयागांव थाने के प्रभारी रितेश ठाकुर ने सोमवार को बताया कि नाबालिग की शिनाख्त करने के बादउसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है!


फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में इस जिले की कायमगंज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद और भोजपुर विधानसभासीटें आती हैं जबकि एटा जिले की अलीगंज विधानसभा सीट भी इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक वीडियोसाझा करते हुए अपने संदेश में कहा था कि ”अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तोवह कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो—-

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirman

http://फर्जी VOTE

Related posts

Leave a Comment