UP भदोही जिले में एक कंपनी के बांड में निवेश के नाम पर एकयुवक से 66 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी किये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रविप्रताप सिंह ने शिखा और विकास जैन नामक व्यक्तियों पर 66 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ीकरने के आरोप में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है।उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया

UP
कि खुद को एक नामी निवेश कंपनी का प्रबंधक बताने वालेविकास जैन और शिखा ने निवेश बांड खरीदने के नाम पर पीड़ित रवि प्रताप सिंह से 17 दिसंबर
2024 से 30 जनवरी 2025 के बीच जाली नाम से खोले गये बैंक खातों में कुल 66 लाख 88 हजार506 रुपये जमा करवाये। सिंह ने जब अपना धन निकालने को कहा तो उससे ‘प्रोसेसिंग’ के लिये 30लाख रुपये और मांगे गये।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सिंह ने पड़ताल के लिये जब कंपनी के मुंबई और दिल्ली स्थित
दफ्तरों में पता किया तो उसे बताया गया कि विकास जैन और शिखा नाम के कोई भी प्रबंधक उनकेयहां कभी काम ही नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि इससे सिंह को खुद के साथ ठगी का अहसासहुआ।
श्याम बहादुर ने कहा कि सिंह ने पिछले मंगलवार को साइबर थाने में विकास जैन और शिखा केखिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच की जा रही है।
http://राज्यसभा में West bengal का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ रखने की मांग
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm