UP जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल

UP गाजियाबाद नए साल के जश्न के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा केपुख्ता इंतजाम किए हैं। बुधवार को इस संबंध में गाइड लाइन जारी की गई। इसके तहत 26 दिसंबरकी सुबह दस बजे से दो जनवरी 2025 की शाम तक जिले में 26 स्थानों पर बैरियर लगाकर 24घंटे चेकिंग की जाएगी। नशे में वाहन चलाने, गाड़ी की छत या बोनट पर बैठकर रील बनाने वालेसलाखों के पीछे जाएंगे। नववर्ष के चलते इस बार पुलिस पहले से ज्यादा सतर्कता बरत रही है।पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि नए साल के जश्न की आड़ में शराब पीकर हुड़दंगकरना या सड़कों पर स्टंटबाजी करना लोगों को महंगा पड़ेगा।

26 दिसंबर की सुबह दस बजे से दोजनवरी तक गाजियाबाद कमिश्नरेट में 26 स्थानों पर चौबीस घंटे चेकिंग की जाएगी। प्रत्येक चेकिंगप्वाइंट पर कम से कम दस पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें से पांच उपनिरीक्षक रैंक के होंगे। इसकाउद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों और गाड़ी की छत और बोनट पर बैठकर रील बनाने वालोंपर नकेल कसना है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारी और एसीपी को भीजिम्मेदारी सौंपी गई है। वह भी अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए चेकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे में दो बारजाएंगे और पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करेंगे।

UP

पुलिस आयुक्त ने बताया कि 31 दिसंबरको जिन रेस्तरां, होटल, बार आदि में नववर्ष का कार्यक्रम होगा, वहां निकास द्वार पर पुलिसकर्मीब्रीथ एनेलाइजर के साथ तैनात रहेंगे। जो वाहन चालक नशे में पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाईकी जाएगी। संबंधित थाना प्रभारी और एसीपी मॉनिटरिंग करेंगे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे मेंवाहन चलाने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट में दस हजार रुपये जुर्माना और छह माह के कारावास कीसजा का प्रावधान है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि हाईराइज सोसाइटियों और अन्य सार्वजनिकस्थानों पर नववर्ष का कार्यक्रम करने के लिए पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए संबंधितएसीपी को प्रार्थना-पत्र देना होगा।

Related posts

Leave a Comment