UP के भदोही में मां और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले, जांच में जुटी पुलिस

UP के प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में भदोही गांव में एकही परिवार के चार लोगों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले। इसमें एक मां का शव है और उसके
बाकी तीन बच्चे जुड़वा बताए जा रहे हैं।कमरे से जो तस्वीर सामने आई है उसमें मां समेत तीन बच्चों के शव कमरे में फंदे से झूलते हुआमिले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगोंकी मानें तो घरेलू कलह के कारण महिला ने अपने तीन जुड़वा बच्चों के साथ फांसी लगाई।
परिवार में चार लोगों की एक साथ मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया। पूरे गांव में मातम पसराहुआ है।

घटना के बाद से महिला के पति का कोई अता-पता नहीं है।जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का पति संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है। गांव वालों की
मानें तो संदीप नशे का आदी था। शुक्रवार रात भी नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी से झगड़ाकिया था। इसके बाद रात में परिवार में लोग सो गए। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जब महिलाके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ।कमरा नहीं खुलने की सूचना के बाद गांववालों ने जब दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गए।

Related posts

Leave a Comment