Checking campaign के तहत overloaded goods vehicles के विरुद्ध की जाएगी व्यापक एवं प्रभावी कार्यवाही

Noida ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें 05 स्थानों पर व्यापक overloaded goods vehiclesकी शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त के दृष्टिगत 05 स्थानों, जिसमें कालिंदी कुंज जंक्शन, डीएनडी जंक्शन, ईस्टर्न पेरीफेरल जंक्शन, यमुना एक्सप्रेस वे एवं लाल कुआं गाजियाबाद पर ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध व्यापक और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष Checking campaign चलाए जाने हेतु संभाग गाजियाबाद के प्रवर्तन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी के संबंध में बताया कि कालिंदी कुंज जंक्शन पर एआरटीओ (प्रवर्तन) गौतम बुद्ध नगर उदित नारायण व यात्रीकर अधिकारी गाजियाबाद मनोज कुमार, डीएनडी जंक्शन पर एआरटीओ (प्रवर्तन) गौतम बुद्ध नगर अभिषेक कनौजिया व यात्रीकर अधिकारी गाजियाबाद राजेश्वर कुशवाहा, ईस्टर्न पेरीफेरल जंक्शन (सिरसा-पलवल) पर एआरटीओ (प्रवर्तन) गौतम बुद्ध नगर विपिन चौधरी व एआरटीओ (प्रवर्तन) गाजियाबाद मनोज मिश्रा, यमुना एक्सप्रेस वे(जीरो पॉइंट) पर यात्रीकर अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के0जी0 संजय,

लाल कुआं गाजियाबाद पर एआरटीओ (प्रवर्तन) गाजियाबाद अमित राजन राय व यात्रीकर अधिकारी हापुड़ आशुतोष उपाध्याय सम्मिलित है।

Facebook:-@udhyognirma

Checking campaign के तहत overloaded goods vehicles के विरुद्ध की जाएगी व्यापक एवं प्रभावी कार्यवाही

Related posts

Leave a Comment