UP : Taj Mahal में gangajal चढ़ाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार

Agraउत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार सुबह Taj Mahal में gangajal चढ़ानेपहुंचे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कियुवकों ने gangajal चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया कि दोनों युवकों ने अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया है।घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक Taj Mahal में जाते हुएदिखाई दे रहे हैं।

Taj Mahal


वायरल वीडियो में दोनों युवकों को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अब वहअंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस के मुताबिक, पकड़े गये आरोपियों की पहचान मथुरा के रहने वाले वीनेश और श्याम के रूप मेंहुई है और दोनों ही युवक हिंदू महासभा से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।


सहायक ताज संरक्षण प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि दो युवक सुबह साढ़े सात बजे Taj Mahal पहुंचे औरमुख्य गुम्बद के बाहर उन्होंने धार्मिक नारे लगाये, जिसके बाद सीआईएसएफ ने उन्हें पकड़ लिया।पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि युवकों ने gangajal चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभीनहीं हुई है और फिलहाल मामले की जांच

अयोध्या में Gang rape के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के बेकरी पर चला bulldozer

Related posts

Leave a Comment