दिल्ली-एनसीआर से चोरी मोबाइल व लैपटॉप श्रीलंका में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार


छह लैपटॉप और 72 महंगे फोन बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि ओखला
औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात एसआई योगिंदर को सूचना मिली थी कि एक मोबाइल चोरी करने
वाला गिरोह बाबा ढाबा, संजय कालोनी फेज-2 में आने वाला है। वहां से पुलिस ने दोनों को दबोच
लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह ट्रेन या हवाई जहाज से दिल्ली-एनसीआर
में चोरी या लूटपाट करने आते थे।

पुलिस से बचने के लिए आरोपी चोरी के मोबाइल व लैपटॉप
श्रीलंका में अपने गिरोह के जरिये भेज देते थे। वहां इसके बदले अच्छी कीमत मिलती है। आरोपी
रामाचंद्रन के खिलाफ पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ
कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने मोबाइल ठिकाने
लगाए हैं।

Related posts

Leave a Comment