राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुओं को फीलगुड कराएगा परिवहन विभाग

अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के
अवसर पर उत्तर प्रदेश की सरकार श्रद्धालुओं को फील गुड कराने की तैयारी में है। सीएम योगी के
निर्देश पर ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से इसके लिए कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया गया है।


इसके तहत टैक्सी एवं टूरिस्ट बस वाहन स्वामियों के साथ बैठक कर रामोत्सव के दौरान अयोध्या में
आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत टैक्सी एवं टूरिस्ट बसों को आवश्यकतानुसार आरक्षित
रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही टैक्सी एवं बस ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग, ट्रैफिक रूल्स
को फॉलो करने, टूरिस्ट्स के साथ अच्छा बर्ताव करने और अनिवार्य रूप से वर्दी पहनने के निर्देश दे दिए
गए हैं।


इस दौरान किसी भी तरह के नशे एवं पान गुटका के सेवन से दूर रहने और वाहनों की नियमित साफ-
सफाई की हिदायत भी दी गई है। ये भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि यात्रियों से किसी भी हालत में
निर्धारित किराए से अधिक की वसूली नहीं होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment