अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जनपद से हजारो भक्त शामिल होंगे। ट्रेनों में अयोध्या जाने के लिए रिजर्वेशन ना मिलने के कारण भक्तों की मांग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के हापुड़ डिपो ने आज से बस सेवा प्रारंभ की है। लोगों की समस्या के निवारण के लिए प्रतिदिन एक बस हापुड से अयोध्या भेजनी शुरू कर दी गई है। एआरएम संदीप नायक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सीधी बस सेवा रामभक्तों को प्रदान की गई है।
साथ ही डिपो ने गांव व मौहल्लों में 52 सवारियों का किराया एक मुश्त जमा कराने पर बस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। डिपो में अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क भी प्रारंभ है। एक बस की सवारी मिलने पर उसे गंतव्य पर भेजकर अयोध्या रवाना कर दिया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार यात्रियों की संख्या बढ़ने पर डिपो अन्य बस राम सेवा में लगा देगा। प्रथम बस में सवार यात्री जय श्री राम के नारे लगाकर अयोध्या को गये। इन बसों में रामधुन की ऑडियो भी भक्तजनों को सफर में सुनने को मिलेगी। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर चोटीवाले अपने साथियों सहित प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लिए निकल गये हैं।