Vote के ठीक पहले तक दिल्ली के मतदाताओं में छाई है गहरी खामोशी

Delhi की सात लोकसभा सीटों पर होने वाला Vote शनिवार कोसुबह शुरू हो जाएगा लेकिन आखिरी प्रचार के दौर में भी यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई केमतदाताओं का झुकाव किस तरफ है इसका कारण इस बार मतदाता कुछ बोलने को तैयार नहीं हैउनका वोट कहां जाएगा खुद ही जानते हालांकि भारतीय जनता पार्टी यह दावा कर रही है पिछले दोलोकसभा चुनाव की तरह तीसरी बार वह सभी सातों सीटों को बड़े अंतराल से जीतने जा रही है

दूसरीतरफ आम आदमी पार्टी कांग्रेस गठबंधन का कहना है कि भाजपा का यह दावा इस बार अपने मेंमुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है क्योंकि पूरे देश और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी केखिलाफ लहर चल रही है जिसके चलते दिल्ली की सातों सीट भी भारतीय जनता पार्टी हारने जा रहीहै कल 25 तारीख को दिल्ली के मतदाता इस पर अपनी मोहर लगाने जा रहे हैं।


इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात पिछले दो लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव नगर निगम चुनावके बाद यह है कि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला ना होकर भारतीय जनता पार्टी का आम आदमी पार्टीकांग्रेस गठबंधन से सीधा है जिसके चलते कहीं ना कहीं मत विभाजन की जो स्थिति होती थी वहसमाप्त हो गई है और गठबंधन प्रत्याशी का वोट बढ़ाना तो तय है लेकिन वह कितना बढ़ता है

औरहार जीत में कितनी भूमिका अदा करता है यह देखने की बात है क्योंकि जब त्रिकोणीय मुकाबला
होता था तब गैर भाजपा दलों में इस बात को लेकर मायूसी होती थी कि हमारे वोटो का बंटवारा होरहा है भाजपा को उसका फायदा मिलेगा और वह जीत जाएगी लेकिन इस बार गठबंधन होने से दोनोंही पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उसे वोटो में कितना तब्दील कर पाएंगे यह देखना है।

आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव अपने में राजनीतिजीवन मरण का चुनाव है क्योंकि सुप्रीमकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव के लिए जो अंतिम जमानत दी है उसका कितनालाभ वह अपनी पार्टी को प्रचार में दे पाए हैं यह बात भी चुनाव नतीजे तय करेंगे हालांकि अरविंदकेजरीवाल चुनावी भाषण में कहते हैं यदि भाजपा सत्ता में नहीं आई तो वह जेल नहीं जाएंगे भले हीयह चुनावी जुमला हो लेकिन इतना तय है यदि दिल्ली में गठबंधन ने कुछ रंग दिखाए तब भारतीयजनता पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है

क्योंकि विधानसभा और निगम में भाजपा पहले हीविपक्ष में बैठी है दिल्ली में लोकसभा में वह नहीं चाहेगी के कोई ऐसी स्थिति बने लेकिन सब कुछमतदाताओं के हाथ में है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Vote के ठीक पहले तक दिल्ली के मतदाताओं में छाई है गहरी खामोशी

Related posts

Leave a Comment