बिजनौर : होली नज़दीक आते ही बाज़ारो मे रौनक बढ़ने लगी है बाज़ारो मे चारो और रंग, अबीर,के साथ साथ बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार कि पिचकारी भी मार्किट मे आ चुकी है बाज़ारो मे बढ़ रही चहल पहल से दुकानों मे भी रौनक बढ़ने लगी है
लेकिन महंगाई की मार के चलते इस बार सभी सामान पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत महंगे हो गए है 24 मार्च को होली व 25 मार्च को रंग खेला जायेगा इसको लेकर बाज़ारो की भी रंगत बदलनी शुरू हो गयी है बडो से ज़्यादा बच्चो मे उत्साह रहता है
इसी के चलते बच्चो के लिए मार्किट मे तरह तरह की पिचकारी नज़र आ रही है पिचकारी की शुरुआत कीमत 50 रुपये से लेकर 1000 रुपए से भी अधिक की पिचकारी मार्किट मे उपलब्ध है
बाहुबली पिचकारी, मोटू पतलू, छो टा भीम, गन मशीन, टैंक गन, आदि विभिन्न प्रकार की पिचकारी बच्चो को अपनी और आकर्षित कर रही है इस दौरान अभिवावक भी बच्चो की पसंद ना पसंद का भरपूर ध्यान रख रहे है तो वही युवाओं को तरह तरह के मुखोटे व टोपी उनकी पसंद बने हुए है त्यौहार के चलते हलवाई की दुकानों पर भी मठरी, मूंग दाल के समोसे, छाग, सेव, आदि चीज़े तैयार हो गयी है
तो वही दूसरी और किराना की दुकानों पर घी, तेल,रिफाइंड, चीनी, बेसन,मेवे, की भी खूब बिक्री हो रही है तो वही महिलाओ द्वारा घरो पर गुंज़िया, मठरी, लड्डू, चिप्स, आदि स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाये जा रहे है फल व सब्जियों के बढ़े दाम त्यौहारी सीजन के चलते फल व सब्जियों के दामों मे भी बढ़ोतरी हो गयी है
पहले जो फल 40रुपए किलो मिल रहे थे अब वह बढ़कर 60,70 रुपये हो गए है वही सब्जी पर भी 10 रुपये किलो से लेकर 30रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।