दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर इफको चौक के पास सोमवार को एक
चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि चालक और उसका साथी आग लगते ही कार से
तुरंत बाहर आ गए, जिससे उनकी जान बच गई। उद्योग विहार दमकल केंद्र से पहुंची फायर ब्रिगेड ने
आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर एटलस चौक से राजीव चौक
तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दमकल केंद्र को तीन बजकर पंद्रह मिनट पर कार में
आग लगने की सूचना मिली थी। आग चलती हुई रेनो ट्राइबर कार में लगी थी। फायर ब्रिगेड द्वारा आग
बुझाने के बाद उद्योग विहार थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार में दो लोग सवार थे, जो
गुरुग्राम से झज्जर की ओर जाने के लिए निकले थे। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने जली हुई कार को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाया।
जाम में रेंगते रहे वाहन : कार में आग लगने के कारण हाईवे पर दिल्ली की तरफ की दो लेन प्रभावित
हुई। इसके कारण एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम लग गया। लगभग एक घंटे तक वाहन ट्रैफिक जाम में
रेंगते रहे। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क से हटाया। इसके
बाद ट्रैफिक जाम खुल गया।