Apple का Vision Pro Apple अपनी अगली पीढ़ी की तकनीकों को और भी ज़्यादा एडवांस और यूज़र-फ्रेंडली बनाने में जुटा है। इसी दिशा में एक बड़ी खबर सामने आ रही है – जल्द ही Apple Vision Pro हेडसेट को यूज़र सिर्फ अपनी आंखों की हरकतों से कंट्रोल कर सकेंगे। यह नया फीचर Apple के visionOS 3 अपडेट के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी झलक जून में होने वाले WWDC 2025 इवेंट में देखने को मिल सकती है। आंखों से कंट्रोल – पूरी तरह हैंड्स-फ्री अनुभव Vision Pro पहले से ही…