उप्र के Hathras में सत्संग में मची भगदड़, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

Hathras (उप्र), उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजितएक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कईअन्य घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पुलराई गांव में सत्संग मेंहुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे।

Hathras


Hathras जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि घटना में अब तक 50 से 60 लोगों की मौत होने कीजानकारी मिली है।
इस बीच, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने एटा के अस्पताल में 60 से अधिक शव लाए जाने का दावा किया।पीड़ितों को मृत अवस्था में याबेहोशी की हालत में ट्रकों तथा अन्य वाहनों में लाद कर सिकंदराराऊट्रामा सेंटर लाया गया। शवों को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा गया, जहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र होगई।


एक वीडियो क्लिप में एक महिला को ट्रक में पांच छह शवों के बीच बुरी तरह रोते हुए दिखाया गयाहै। एक अन्य तस्वीर में एक अन्य वाहन में एक महिला और एक पुरुष अचेत अवस्था में लेटे नजरआए।प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने एकमीडिया संस्थान को बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद लोग जबआयोजन स्थल से निकल रहे थे, तो उसी समय भगदड़ मची। उन्हेांने बताया कि लोग एक दूसरे केऊपर गिरते चले गए।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगदड़ की घटना में लोगों की हुई मौत को ‘हृदय विदारक’ बताया औरघायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हादसे में महिलाओं औरबच्चों सहित कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर हृदय विदारक है।

मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदनाव्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कीप्रार्थना करती हूं।’’

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://उप्र के Hathras में सत्संग में मची भगदड़, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

Related posts

Leave a Comment