Delhi में 7 अक्टूबर से चलेगा विशेष कैंपेन, फॉलो नहीं करने पर लगेगा जुर्माना

Delhi के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट कैंपेन के 14नियमों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को इन सभी 14 नियमों का पालन हरको करना है। उन्होंने कहा कि मेरी Delhi के लोगों से विनती है, जो लोग व्यक्तिगतकंस्ट्रक्शन निर्माण करा रहे हैं, या कोई कंपनी कंस्ट्रक्शन करा रही हो या कोई सरकारी विभागनिर्माण कर रहा हो, सभी एंटी डस्ट कैंपेन के इन नियमों का पालन जरूर करें।

उन्होंने कहा कि Delhi में बढ़ने वाले प्रदूषण में 3 मुख्य फैक्टर हैं-पहला डस्ट पॉल्यूशन, दूसराव्हिकल पॉल्यूशन और तीसरा बायो मास पॉल्यूशन। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए Delhi सरकार 7 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक एंटी डस्ट कैंपेन चलाएगी। उन्होंने कहा कि एंटी डस्ट कैंपेन केतहत 14 नियमों को फॉलो करना होगा जो 7 अक्टूबर से इन नियमों को फॉलो नहीं करेगा तो उनकेखिलाफ हमारी टीम सख्त एक्शन लेगी।

कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा :

गोपाल रायगोपाल राय ने कहा कि कंस्ट्रक्शन साइट पर अगर नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो कंपनियोंपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही साइट्स पर एंटी स्मॉग गन नहीं लगाई जाती है तोभी कंपनियों के खिलाफ जुर्माना लगायाजाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री औरकृषि मंत्री के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों और कृषिमंत्रियों की मीटिंग होती थी जो इस साल अभी तक नहीं हुई है।


पिछले साल पंजाब में 50 फीसदी कम पराली जली : गोपाल राय


गोपाल राय ने कहा कि मेरी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और कृषि मंत्री से अपील है कि इस मीटिंग कोतुरंत कराया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार की तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने दोसाल में इतने प्रयास किये हैं कि पिछले साल पंजाब में 50 फीसदी कम पराली जली है। केंद्र सरकारकहती है कि दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए उसे 100 फीसदी पावर कंट्रोल चाहिए लेकिन उन्हेंजिम्मेदारी 0 फीसदी चाहिए। मुझे भरोसा है कि भाजपा की केंद्र सरकार जल्द ही पर्यावरण के मुद्देपर मीटिंग बुलाएगी।

Noida एनसीआर में चोरी की Cloning of luxury cars कर बेचने वाले गैंग का खुलासा, 11.20 करोडकी 7 कारें बरामद

Related posts

Leave a Comment