गाजियाबाद, यह मामला 26 अप्रैल का है जिस दिन मतदान हो रहा था भाजपा
नेता मनोज वर्मा और सपा नेता संजीव चौधरी एक ही बूथ पर अलग-अलग पार्टी का प्रतिनिधित्व कर
रहे थे। इस दौरान अचानक किसी बात पर विवाद हो गया और संजीव चौधरी ने मनोज वर्मा के साथ
अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया
जिसकी शिकायत मनोज वर्मा ने बने मतदान केंद्र पर पुलिस
अधिकारियों से की उसके बाद की सारी घटना की शिकायत मनोज वर्मा द्वारा मधुबन बापूधाम थाने में
की गई मनोज वर्मा का आरोप है
कि सपा नेता संजीव चौधरी ने उनके साथ अपने दो साथियों के साथ
मिलकर मारपीट की और गाली गलौज की, मनोज वर्मा का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी
भी दी मधुबन बापूधाम थाने में इस प्रकरण की एफआईआर दर्ज हो गई है। इस पूरे मामले में मनोज
वर्मा ने बताया कि संजीव चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में दर्ज किया गया है
कि 26 अप्रैल को मतदान वाले दिन संजीव चौधरी ने मनोज वर्मा के साथ मारपीट और गाली गलौज कर
उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। बात यहीं खत्म नही नहीं होती मनोज वर्मा का यह भी आरोप है
कि संजीव चौधरी अपनी रिवाल्वर दिखाकर मनोज वर्मा के परिवार को आतंकित करता है। तथा समय-
समय पर अभद्र टिप्पणी करता है।
और गुन्डों से पिटवाने की धमकी देता है। संजीव चौधरी आपराधिक
प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इसके पूर्व भी थाना मधुबन बापू धाम में एक व्यापारी ने संजीव चौधरी के
खिलाफ गोली मारने, अपहरण करने और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। तथा संजीव चौधरी पर
इसके सगे भांजे की पत्नी ने भी महिला थाने में बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया था। जोकि यह
मामला भी महिला थाने में दर्ज किया गया था। तथा पूर्व में इसके ऊपर अपने एक विकलांग पड़ोसी का
मकान झांसा देकर और समाजवादी पार्टी का नेता होने का रौब दिखाकर तथा दबाव डालकर कब्जाने का
आरोप भी है। हालांकि इस मामले में पुलिस इन सभी आरोपों की गहनता से जांच कर रही है।