Shahjahanpur में बस-ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर दस घायल

Shahjahanpur, नेपाल से चंडीगढ़ जा रही बस कोहरे में सड़क किनारे खड़ी ईंटोंसे भरी ट्रॉली से टकरा गई। जिससे बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्तीकराया गया। रविवार देर रात नेपाल के कृष्णानगर बढ़नी बॉर्डर से एक बस यात्रियों को लेकर चंडीगढ़जा रही थी।सोमवार सुबह बस खुटार पहुंची तो हाईवे पर तिकुनिया तिराहे के पास सड़क किनारे खड़ी ईंटों सेभरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस टकरा गई। बताया जा रहा चालक खोखे पर गुटखा की पुड़िया लेने चलागया था। कोहरा अधिक होने की वजह से बस पीछे से टकरा गई।

जिससे बस में सवार सुभाष कीपत्नी सीता देवी, बहन सविता उसका तीन वर्ष का बेटा सुशील, शोभबहादुर, मोहन,पवित्रा,दीपककुमार, पूरन, अनूप समेत 16 यात्री घायल हो गए। सभी नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्र

Related posts

Leave a Comment