आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं दशहरा और शहर वासियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा संग्रह किए गए नमूने।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा आगामी नवरात्र एवं दशहरा त्योहार और शहर वासियों के स्वास्थ्य को देखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष कर कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा ,सूखे मेवे व अन्य फलाहार तथा हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले केला व अन्य फलों के भंडारण/ विक्रय को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य।।, गौतमबुद्ध नगर, श्रीमती अर्चना धीरान के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय गोयल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा दिनांक 18.10.2023 को संग्रहित किए गए नमूने इस प्रकार हैं

  1. Sabudana from Prabhat goyal from railway road dadri by Renu
  2. Chaulai ladoo from Hari om kirana store from Dadri by sh. Vishal
    3.One sample of Sabudana from M/s Gupta General Store, Kanchanjangha market, sec-53, Noida.
    4.One sample sabudana brand sugam
    Gupta mart
    B block sector 15 noida
  3. Kuttu Aata ( Amar brand) taken by Shamshun Neha and
  4. Singhara Aata ( Amar brand) taken by Bijay Bahadur Patel from Gaurav Kirana store, Jewar
    इस प्रकार कुल 06 नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी यह अभियान पूरे नवरात्र तक चलेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी- आर पी गुप्ता, रामनरेश, मुकेश, विजय, विशाल, रेनू तथा नेहा सम्मिलित रहे।

Related posts

Leave a Comment