क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की
विजय के लिए सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मंदिर एवं गौशाला में अंतरराष्ट्रीय महात्यागी खालसा
के श्री महंत एवम महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में “विशाल
विजयी भव: यज्ञ” किया गया। यज्ञ में भारी तादाद में उपस्थित संतो, विद्यार्थियों, राष्ट्र प्रेमी व धर्म
प्रेमी लोगों द्वारा महात्यागी जी महाराज के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप फाइनल में
विजय की कामना करते हुए संकल्प के साथ हजारों आहुतियां डाली गई। इस अवसर पर डा शिव नाथ
मिश्रा “पेड़ बाबा” (ऋषिकेश), संत प्रशांत दास (उड़ीसा), संत नारायण दास, श्री भीष्म लाल शर्मा चैरिटेबल
ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा, समाज सेवी विजय गुप्ता, राजेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, ज्ञानेश्वर
भारद्वाज, तपेश्वर भारद्वाज, राजेंद्र प्रसाद, जैन समाज के नेता विपिन जैन, बुराड़ी के ब्राह्मण नेता
महेंद्र कौशिक, नीतू बालाजी, अमृत शर्मा, मंदिर के सभी सेवादार व कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद
रहे। यज्ञ उपरांत महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज ने अनुपम संदेश देते हुए कहा
कि वर्तमान के बदलते परिवेश में भारत विश्व विजय की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रभु राम
की कृपा से इस विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भी भारतीय क्रिकेट टीम विश्व विजेता बन कर
भारत का परचम सकल विश्व में लहराएगी।