राजस्थान में बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थानाक्षेत्र में पुलिस ने
नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी कार सवार व्यक्ति से हवाला के 10 लाख रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहनता से पूछताछ
की जा रही है।
बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिलीप
कुमार नाम का व्यक्ति एक प्राइवेट टैक्सी कार में बड़ी संख्या में भारतीय नोट लेकर धोरीमना की तरफ
आ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर धनाऊ बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी
शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक टैक्सी कार में संदिग्ध व्यक्ति एक बैग लिए कार की पीछे वाली सीट
पर बैठा मिला जिसने पुलिस द्वारा रोके जाने एवं पूछे जाने कहा कि वह सिरोही का मजदूर दिलीप
कुमार प्रजापत (31) है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बैग में 500-500 के 2000 कुल 10 लाख रुपये
नकद मिले।
आनंद ने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा
रही है।