उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार देर रात
ताबड़तोड़ गोली मारकर रेस्तरां मालिक की हत्या कर दी गई। उसकी पहचान 32 वर्षीय संजय के रूप में
हुई है। मौके से कारतूस के सात खोल, एक कारतूस और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। क्राइम टीम के
अलावा एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने संजय के भाई नितिन की शिकायत पर मामला दर्ज कर
लिया है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद संजय का शव परिवार को सौंप दिया। संजय पर भी
हत्या का मामला दर्ज है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया
है। दरअसल वर्ष 2010 में संजय और उसके दोस्तों प्रदीप, बिजेंदर और भंवर सिंह ने मिलकर रविंदर
नामक युवक की हत्या कर दी थी।
बुधवार को पुलिस ने कुछ लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ भी की।
संजय अपने परिवार के साथ गली नंबर-2, पहला पुश्ता, न्यू उस्मानपुर गांव में रहता था। इसके परिवार
में मां मुकेश देवी, दो भाई विक्की और नितिन, पत्नी व दो बच्चे हैं। परिवार का दूध का कारोबार है।
कुछ समय पहले ही संजय रेस्तरां और बार के क्षेत्र में आया था और इलाके में अपना गोवा बार के नाम
से रेस्तरां खोला था।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12.00 बजे संजय
अकेला अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। इस बीच दूसरा पुश्ता, हनुमान मंदिर वाली गली के सर्विस
रोड पर पहुंचने पर हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने करीब आठ-दस राउंड गोलियां
चलाई।
संजय को सिर, कंधे, हाथ और पेट में छह गोलियां लगी। इसके बाद उनके किसी दोस्त ने रात
करीब 12 बजे नितिन को कॉल कर वारदात की सूचना दी। नितिन मौके पर पहुंचा और भाई को जग
प्रवेश चंद अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।