Ghaziabad में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,मरीजों के सेहत से खिलवाड़

Ghaziabad, स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।इलाज के नाम पर मरीजों के सेहत से खिलवाड़ कर रहे 14 झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करनेके लिए अलग-अलग थानों में तहरीर दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. पंकज राकेश का कहना है कि\इन झोलाछाप को पहले नोटिस जारी कर इलाज से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन यह लोग
कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए।

Ghaziabad

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि झोलाछाप परकार्रवाई करने के लिए डॉ. पंकज राकेश और डॉ. दवी लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गयाहै।

सोमवार को अर्थला में बालाजी विहार में रविंद्र ठाकुर, खोड़ा के आजाद विहार में एके मंसूरी,दीपक विहार में प्रतीश बंगाली, लक्ष्मी क्लीनिक के संचालक रमाकांत सिंह, दीपक विहार में नदीमअख्तर, सिबली हेल्थ केयर नर्सिंग होम, मोहननगर में नीलमनी कालोनी में सलमान केयर प्लसहेल्थ डेंटल क्लीनिक व बाबा डेलही डेंटल क्लीनिक, घूकना में डॉ. प्रमोद क्लीनिक, दीपक, सिहानी मेंनावेद अली फैमली डेंटल क्लीनिक, नूर नगर में अलीशा साहा क्लीनिक, नंदग्राम राधाकुंज में संतोषकुमार और डूंडाहेड़ा में एमए राजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए संबंधित थानों में तहरीर दीगई है।

Noida Authority ने भूमि अर्जन की शर्तों का उलंघन किया : अशोक चौहान

Related posts

Leave a Comment