भीषण गर्मी में डीडीयू अस्पताल में मरीजों को राहत,सभी वार्डों में एसी वाटर कूलर लगा

जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, आयुष्मान वार्ड, ट्रामा सेंटर, महिला चिकित्सालय एवं ओपीडी में
मरीजों के लिए वाटर कूलर एवं पंखे की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा
अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि पावर बैकअप के लिए जनरेटर की सप्लाई के


अतिरिक्त सभी जगह इन्वर्टर भी लगाये गये हैं। वर्तमान में मेडिकल वार्ड का वाटरकूलर क्रियाशील
अवस्था में है। डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि चिकित्सालय के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर,
आपरेशन थियेटर, आयुष्मान प्राइवेट वार्ड में एसी लगाये गये हैं। वर्तमान में उपरोक्त सभी वार्डों के एसी
क्रियाशील अवस्था में है।


चिकित्सालय में 09 वाटर कूलर, 18 एसी, 09 कैसेट ए०सी० एवं आपरेशन थियेटर में सेन्ट्रलाइज्ड एसी
लगे हैं, जो क्रियाशील अवस्था हैं। इसके अतिरिक्त जहां एसी नहीं है, वहां मरीजों के लिए एयर कूलर
एवं पंखों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।

Related posts

Leave a Comment